![IMG-20180401-WA0180](http://policepost.in/wp-content/uploads/2018/04/IMG-20180401-WA0180-1-678x381.jpg)
नई दिल्ली। रोहिणी जिले के अलीपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नही ले रही हैं। ताजा घटना रविवार देर शाम की है, जब बदमाशों ने ड्यूटी से घर लौट रहे एक युवक को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली।
गोली युवक के कंधे में लगी है। घायल अवस्था में युवक को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बड़े अस्पताल में रेफर कर दिये जाने की सूचना है। खबर लिखी जाने तक अलीपुर थाने की पुलिस आरोपियों का कोई सुराग नही मिला था। पुलिस जांच जारी है।
अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित गांव बख्तावरपुर निवासी पीड़ित युवक की पहचान आसिफ, पुत्र भुल्लू के रूप में हुई है। यह रोहिणी के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर अस्पताल में नौकरी करता है।
खबर के अनुसार आसिफ रोजाना की तरह सफेद कलर की अपाची बाइक से रविवार की देर शाम ड्यूटी समाप्त कर घर लौट रहा था। रास्ते में अलीपुर शनी मंदिर से बख्तावरपुर की तरफ चलते हुए जैसे ही यह बख्तावरपुर स्कूल के पास त्रिवेणी कॉलोनी के नजदीक पहुंचा, वहां सुनसान जगह पर 8-10 की संख्या में मौजूद बदमाशों ने इसे अचानक से रोक लिया और इसपर गोली चला दी। गोली आसिफ के कंधे में लगी और यह नीचे गिर पड़ा। इसी बीच अपराधी इसकी बाइक लूटकर मौके से फरार हो गये थे।
बदमाशों के जाने के बाद आसिफ ने किसी तरह अपने को संभाला। फिर इसने परिजनों को घटना की सूचना दी थी।
घटना से इलाके के लोग दशहत में हैं।
Leave a Reply