दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता और प्रदेश कांग्रेस के जुझारू नेता सरफराज अहमद सिद्दीकी को डेलीगेट बनाया है। इस नियुक्ति पर सरफराज सिद्दीकी ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष श्री राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता श्रीमती प्रियंका गांधी व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय माकन का आभार जताया है। सरफराज सिद्दीकी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही समाज के हर वर्ग का विकास करने का काम किया है। ऐसा नहीं है कि कांगेस केवल नारों में ही विकास की बात करती है। आजादी से लेकर अब तक न जाने कितनी विकासात्मक योजनाओं को हमारी पार्टी ने धरातल पर उतारा है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो हमें जिम्मेदारी दी है, हम उसका बेहतर निर्वहन करेंगे। लोगों को पार्टी से सशक्त तरीके से जोडेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से गुरूदासपुर लोकसभा उपचुनाव में हमारे वरिष्ठ नेता श्री सुनील जाखड जी ने रिकाॅर्ड मतों से चुनाव जीता है, उससे यह तो पता चलता है कि लोगों को विश्वास वर्तमान में हमारी पार्टी से किस प्रकार जुड चुका है।
Leave a Reply