
चेन्नई। इंडिगो एयरलाइंस से संबंधित एक बस में गुरुवार को चेन्नई के हवाई अड्डे पर आग लग गई। एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बस में यह आग उस समय लगी जब वह एक घरेलू उड़ान के यात्रियों को लेकर जा रही थी। दमकल और बचाव सेवा के कर्मचारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई करने के कारण हादसे में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।बस में उस समय आग लगी जब यह विमान में सवार होने के आगमन बिंदु पर करीब 50 यात्रियों को लेकर पहुंची। चूंकि आग तुरंत लगी थी, इसलिए शुरुआती जांच में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बस के इंटीरीयर और एक्सटीरीयर को थोड़ा नुकसान पहुंचा है। अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
वाट्सनाउ नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने इंडिगो बस की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यूजर ने लिखा, इंडिगो बस में चेन्नई एयरपोर्ट पर आग लग गई। यात्रियों को निकाल लिया गया।
Leave a Reply