नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के यमुनापार इलाके में ताबड़तोड़ स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर स्नैचर ‘टपका’ को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़े गए आरोपियों से झपटमारी व चोरी के कई मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ, वारदात के दौरान इस्तेमाल एक बाइक की बरामदगी भी हुई है। इसके अलावा इनसे कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की DCP प्रियंका कश्यप के मार्गदर्शन, मधु विहार सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा अबतक 60 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके मधु विहार थाना के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर एम एस कमाल व तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर अजय लठवाल सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए शातिर स्नैचरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 26 वर्षीय सुमित उर्फ टपका, निवासी झुग्गी त्रिलोकपुरी (दिल्ली) और 20 वर्षीय सुशील बोस, निवासी त्रिलोकपुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
पकड़े गए अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे गिरोह सरगना टपका के खिलाफ आधा दर्जन मामले विभिन्न थानों में पहले से दर्ज हैं। जबकि सुशील बोस पर पहले से तीन मामले दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।