• स्वराज इंडिया के खुलासे से बचाव की मुद्रा में दिल्ली सरकार – डीटीसी किराया बढ़ाने की योजना पर लिया यूटर्न
• परिवहन मंत्री ने कहा कि किराया बढ़ाने की कोई योजना नहीं, जबकि सरकारी कागज़ों से स्पष्ट है कि मेट्रो किराया वृद्धि के बाद डीटीसी भी बस किराया बढ़ाने की तैयारी में थी
• क्या परिवहन मंत्री को अपने विभाग के काम काज की भी जानकारी नहीं होती?
• क्या दिल्ली परिवहन निगम के एमडी ने बिना सरकार की सहमति से किराया बढ़ाने की योजना बताई?
• कहीं ऐसा तो नहीं कि कल को आप डीटीसी बसों का किराया भी बढ़ा के कह देंगे कि एमडी और परिवहन सचिव सरकार की बात नहीं मानते?
• या तो दिल्ली सरकार बस किराया बढाने के षडयंत्र में लगी थी जिसका स्वराज इंडिया ने पर्दाफ़ाश कर दिया, या फ़िर दिल्ली को अंधेरनगरी बना दिया है जहाँ सरकार को अपने विभागों के काम काज का कुछ पता नहीं होता
• डीटीसी बसों के किराये में प्रस्तावित वृद्धि की तैयारी का हवाला देकर ही तो 3-सदस्यीय समिति ने मेट्रो किराया बढ़ाने की सिफ़ारिश की थी
• अगर मंत्री की बात मान लें कि डीटीसी किराया बढ़ाने की उनकी योजना नहीं थी तो ‘मेट्रो किराया निर्धारण समिति’ को ग़लत जानकारी देकर मेट्रो किराया क्यूँ बढ़वा दिया गया?
Leave a Reply