दिल्ली: गैंगस्टर ‘काला जठेड़ी गैंग’ का शॉर्प शूटर धरा गया, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP अंकित सिंह के मार्गदर्शन मे AATS इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम ने पकड़ा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने खूंखार गैंगस्टर ‘काला जठेड़ी गैंग’ के मुख्य शॉर्प शूटर ‘शूटर’ को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए खतरनाक अपराधी से पिस्टल के अलावा जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार
(मेहनत रंग लाई)

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली की द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP अंकित सिंह के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राम अवतार के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे थानेदार जितेंद्र, विजय सिंह, हेड कांस्टेबल सोनू, मनीष और जगत सिंह शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे अपराधी

पकड़े गए अंतरराज्यीय दुर्दांत अपराधी की पहचान 23 वर्षीय मोहित उर्फ शूटर, पुत्र किशन, निवासी चूड़ियां पाना, गांव झरोडा कलां (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।