नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हरियाणा के खूंखार गैंगस्टर मनोज बुखारा के दो प्रमुख शॉर्प शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से एक कंट्री मेड पिस्टल व तीन जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन की ACP मिस रिद्धिमा सेठ के निर्देशन तथा Ps NIA के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में ASI विनोद, हेड कांस्टेबल परमानंद, कांस्टेबल नवीन व आनंद शामिल थे।
पकड़े गए खतरनाक अपराधियों की पहचान 29 वर्षीय अमित उर्फ मिट्टू, पुत्र जितेंद्र सिंह, निवासी मकान नंबर 269, दुपन पाना, बवाना (दिल्ली) और 22 वर्षीय रितिक दुहान, पुत्र विजय कुमार दुहान, निवासी मकान नंबर 4, खसरा नंबर 76/23, संजय कॉलोनी, निकट डीटीसी डिपो, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है।
उपर्युक्त दोनो अपराधियों को नरेला-बवाना फ्लाईओवर के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो अपराधी सड़क पर किसी राह चलते के साथ लूट की घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे अमित के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व आर्म्स एक्ट सहित 10 मामले पहले से दर्ज हैं। इसके अलावा यह बवाना थाने का घोषित अपराधी भी है। जबकि रितिक पर Ps बवाना में लूट के दो मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।