नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के विभिन्न इलाकों में ताबड़तोड़ वाहन चोरी की घटनाओं से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे शातिर ‘वाहन चोर गिरोह’ का खुलासा करते हुए, छह शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग, एक गिरोह का रिसीवर व एक गिरोह का फाइनेंसर भी शामिल हैं। धरे गए आरोपियों से चोरी हुई नौ वाहनों की बरामदगी के साथ, वाहन चोरी के करीब एक दर्जन मामलों के खुलासे की खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, ACP नांगलोई और नांगलोई थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील शर्मा के संयुक्त निर्देशन तथा इंस्पेक्टर (तफ्तीश) विपिन कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल मथुरा राम, नवीन, बलवान, कांस्टेबल गौरव, धर्मबीर, रवि, रोहित, विनोद और मनोज शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए अपराधियों की पहचान 25 वर्षीय सन्नी झा, पुत्र सतीश झा, निवासी गली नंबर 13, मुरारी लाल पब्लिक स्कूल, बिहारी कॉलोनी, हरकेश नगर, थाना-पल्ला, जिला फरीदाबाद (हरियाणा), 34 वर्षीय एहसान, पुत्र गियासुदीन, निवासी गली नंबर 8, वीणा एन्क्लेव, नांगलोई (दिल्ली), 38 वर्षीय फारूक, पुत्र नौशाद, निवासी मकान नंबर 652, सेक्टर A-6, पॉकेट 13, नरेला (दिल्ली), 32 वर्षीय प्रताप, पुत्र अशोक सिंह, निवासी A-5, हिन्द विहार, प्रेम नगर 3, किराड़ी सुलेमान नगर (दिल्ली), 42 वर्षीया सलोचना उर्फ पूजा, पत्नी सुरेंद्र सिंह, निवासी तंवर वाली गली, सफियाबाद, जिला सोनीपत (हरियाणा) और एक नाबालिग शामिल के रूप में हुई है।
गिरफ्तार उपरोक्त आरोपियों में फारूक गिरोह का रिसीवर और सलोचना उर्फ पूजा गिरोह की फाइनेंसर बताई जाती है।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े अपराधियों की जहां तक आपराधिक फ़ेहरिस्त की बात है, वह लंबी है। इनमे फारूक पर पहले से विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। जबकि सन्नी झा पर 2 मामले, एहसान पर दो मामले पहले से दर्ज हैं।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।