नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की शाहीन बाग थाने की पुलिस टीम ने मात्र 20 दिनो के अंदर वांटेड/भगोड़ा घोषित आठ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अपराधियों मे राजधानी मे घटित एक सनसनीखेज लूटकांड मे संलिप्त एक दुर्दांत लुटेरा भी शामिल है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार के मार्गदर्शन तथा शाहीन बाग थाने के SHO इंस्पेक्टर दिनेश कुमार मोरल के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल अवधेश, कुलदीप, सुजेन्दर व रणबीर शामिल थे। बता दें कि पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए सभी अपराधियों की पहचान सोनू दुबे, राजू सोनी, अनवर, महफूज, अन्नी मेसेय, अमित शर्मा, कुद्दुस और महेश गुप्ता के रूप मे हुई है।
बता दें कि पकड़े गए उपरोक्त अपराधियों मे सोनू दुबे वही अपराधी है, जिसने कुछ माह पूर्व अपने साथियों के साथ मिलकर Ps सनलाइट इलाके मे गन पॉइंट पर एक सनसनीखेज लूटकांड को अंजाम दिया था।
सोनू दुबे पर जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानो मे करीब आधा दर्जन संगीन मामले पहले से दर्ज हैं।