नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में लिप्त अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर ‘पौव्वा’ को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से अवैध शराब की एक बड़ी खेप पकड़े जाने के साथ, कुछ मामलों के खुलासे की खबर भी आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन के मार्गदर्शन, नरेला सब डिवीजन के ACP नीरव पटेल के निर्देशन तथा NIA थाने के SHO इंस्पेक्टर अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार कांस्टेबल पवन, संदीप व हेमचंद शामिल थे।
पकड़े गए शातिर शराब तस्कर की पहचान 35 वर्षीय जसीन हसन उर्फ पौव्वा, निवासी सी-83, जेजे कॉलोनी, बवाना (दिल्ली) के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा यह आरोपी उस समय गिरफ्तार हुआ, जब यह अवैध शराब की खेप किसी अन्य शराब तस्कर को सप्लाई देने जा रहा था। पुलिस टीम ने इसे करीब आधा किलोमीटर पीछा करने के बाद धरा।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।