नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने चोरी व जेबतराशी सहित अन्य वारदातों में संलिप्त शातिर अपराधी फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की तीन मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है। साथ ही इससे कुछ सनसनीखेज मामलों के खुलासे की भी खबर है।
यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन व तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में जांबाज हेड कांस्टेबल राम सिंह व कांस्टेबल सुधीर शामिल थे।
राजधानी के ओखला विहार इलाके के रहने वाले शातिर अपराधी फहीम खान को पुलिस टीम ने इलाके में स्थित गफ्फार मंजिल मार्ग से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।