दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर रैंक के आठ अधिकारियों के तबादले हुए हैं। इनमे पांच SHO शामिल हैं।
विवरण:
1, फर्श बाजार थाने के SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा को राजौरी गार्डेन थाने का SHO बनाया गया है।
2, राजौरी गार्डेन के SHO केशव माथुर अब SHO, साकेत होंगे।
3, Vigilance/AC ब्रांच में तैनात अशोक कुमार सिंह को SHO, फर्श बाजार बनाया गया है।
4, पश्चिममी जिले में तैनात अशोक कुमार सिंह अब SHO, जनकपुरी होंगे।
5, जनकपुरी के SHO इंदरलाल पश्चिम जिले में रहेंगे।
6, सदर बाजार थाने में Ins. (तफ्तीश) के पद पर तैनात सुरेंद्र सिंह यादव अब SHO, सदर बाजार होंगे।
7, सदर बाजार के SHO रमेश कुमार को सिक्योरिटी में भेजा गया है।
8, ATO, मोतीनगर विजय शनवाल को क्राइम में भेजा गया है।
Leave a Reply