दिल्ली: फिरौती की रकम न मिलने पर अपहृत की नृशंस हत्या करने वाला खतरनाक अपराधी ‘भेड़िया’ दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा, द्वारका AATS के इंचार्ज कमलेश कुमार के नेतृत्व मे HC राजेश, मनोज व संदीप की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली मे घटित नृशंस ‘सचिन हत्याकांड’ के मुख्य आरोपी ‘भेड़िया’ को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, द्वारका डिस्ट्रिक्ट के DCP अंकित सिंह के मार्गदर्शन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP राम अवतार के निर्देशन तथा डिस्ट्रिक्ट AATS के इंचार्ज इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार व अनुभवी हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, मनोज कुमार और संदीप शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

इंस्पेक्टर कमलेश कुमार
(मेहनत रंग लाई)

पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 28 वर्षीय विक्की कुमार उर्फ ऋतुराज उर्फ भेड़िया, पुत्र अमरेंद्र मिश्रा, निवासी गांव सुदीपुर रत्नारा, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार)के रूप मे हुई है।
बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने वर्ष 2018 मे दिल्ली के Ps BHD नगर इलाके से सचिन नामक एक युवक का फिरौती के लिए अपहरण किया। जब फिरौती न मिली, तो इस अपराधी ने सचिन की बेहरहमी पूर्वक हत्या कर दी थी।

पुलिस टीम की गिरफ्त मे ‘भेड़िया’