नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हजरत निजामुद्दीन इलाके मे घटित बहुचर्चित ‘कमल हत्याकांड’ का खुलासा करते हुए वारदात मे संलिप्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AEKC) के ACP सुशील कुमार के निर्देशन मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनो Ps हज़रत निजामुद्दीन इलाके मे कमल नामक एक युवक की नृशंसता पूर्वक हत्या कर दी गई थी।
मामले मे पुलिस टीम द्वारा धरे गए दोनो आरोपियों की पहचान मुख्य आरोपी जिरजिस काजमी व सह आरोपी अमन तिवारी के रूप मे हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।