नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने अपराध जगत में तेजी से उभर रहे शातिर अपराधी शेख असगर को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से लूट/स्नैचिंग के तीन मोबाइल फोन की बरामदगी के साथ कुछ मामले के खुलासे की खबर आ रही है।
यह कामयाबी मिली है, आउटर नॉर्थ दिल्ली स्थित भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल प्रदीप व अनुभवी कांस्टेबल संदीप शामिल थे। बता दें कि पुलिस टीम ने करीब दो किलोमीटर पीछा करने के बाद, कड़ी मशक्कत के बाद इस खतरनाक अपराधी को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने 20 वर्षीय अपराधी शेख असगर, पुत्र शेख, निवासी मकान नंबर D-1/264, भलस्वा डेयरी को इलाके में स्थित बुराड़ी रोड से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह माहिराम नामक एक शख्स का मोबाइल फोन लूटकर भाग रहा था।
बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।