दिल्ली: राजधानी में सक्रिय शातिर ‘वाहन चोर गिरोह’ का खुलासा, मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सक्रिय ‘वाहन चोर गिरोह’ के मास्टरमाइंड मोनू को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों से उत्तमनगर इलाके से चोरी हुई एक स्कूटी, रणहौला इलाके से चोरी हुई LED टीवी के अलावा 5 स्मार्ट मोबाइल फोन की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, मोहन गार्डन थाना के SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल नरेश कुमार व जांबाज कांस्टेबल मुकेश शामिल थे।
पकड़े गए शातिर अपराधियों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड 32 वर्षीय नीरज उर्फ मोनू खन्ना, उर्फ मोनू, पुत्र इंद्रजीत खन्ना, निवासी मकान नंबर J-91-92, गली नंबर 8, रामा पार्क, मोहन गार्डन (दिल्ली) और 32 वर्षीय लवली, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मकान नंबर G-21, रामा पार्क, मोहन गार्डन (दिल्ली) के रूप में हुई है।

SHO इंस्पेक्टर राजेश मौर्य

बता दें कि दोनो अपराधियों को इलाके के विपिन गार्डन स्थित गंदा नाला के पास से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह दोनो आरोपी चोरी की स्कूटी पर अपने शिकार की तलाश में थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।