नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन ‘हॉक आई’ के तहत राह चलते लोगों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड शातिर लुटेरा ‘लंबू’ को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह कामयाबी मिली है आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी बृजेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में ACP विवेक भगत, Ps अलीपुर SHO इंस्पेक्टर संजीव कुमार व अलीपुर थाना स्टाफ की टीम को।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान गिरोह के मास्टरमाइंड भूषण उर्फ लंबू व नमित के रूप में हुई है। यह दोनो लुटेरे अलीपुर थाना क्षेत्र स्थित बुढ़पुर गांव के रहने वाले बताये जाते हैं।
पकड़े गए लुटेरों से एक चोरी की बाइक, एक चाकू, एक देशी पिस्टल व जिंदा कारतूस की बरामदगी हुई है।
बता दें कि यह वही लुटेरे हैं, जो राह चलते लोगों को अपना शिकार बनाने के साथ, गोदामों से LED Screen भी चोरी करने में संलिप्त थे।
उपरोक्त आरोपियों को उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।