नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों रिठाला इलाके में दिन-दहाड़े घटित ‘बहुचर्चित लूट कांड’ का खुलासा कर दिया है। मामले में संलिप्त चार लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। पकड़े गए चारो अपराधियों से वारदात में इस्तेमाल बाइक/स्कूटी, 5 मोबाइल फोन, लूटी गई रकम में 40 हजार रुपये नक़द व मोरादाबाद से चुराई गई एक मोटरसाइकिल की बरामदगी के साथ, इनसे कुछ अन्य मामलों के खुलासे की भी खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, प्रशांत विहार सब डिवीजन के ACP डॉक्टर विकास के निर्देशन तथा बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में थानेदार पारस, थानेदार नरेश, हेड कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल उमेद, नारायण, दीपक, सुरेश व रोहताश शामिल थे।
पकड़े गए लुटेरों की पहचान 59 वर्षीय सुनील कुमार, निवासी निहाल विहार (दिल्ली), 45 वर्षीय शिवम सिंह उर्फ मलखान सिंह, निवासी निकट तिरथधाम, गोला, थाना गोला, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश), 49 वर्षीय अमर सिंह, निवासी गोला, थाना गोला, जिला लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) व 46 वर्षीय चंद्र प्रकाश, निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
उपर्युक्त चारो आरोपियों को निहाल विहार इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह चारो लुटेरे वारदात के लिये शिकार की तलाश में थे।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की आपराधिक फ़ेहरिस्त बहुत लंबी है। इनपर पहले से कई संगीन मामले दर्ज हैं। शिवम सिंह उर्फ मलखान सिंह पर पहले से चार मामले दर्ज हैं। वहीं निहाल विहार थाने के घोषित अपराधी सुनील कुमार पर करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं। जबकि अमर सिंह व चंद्र प्रकाश पर पहले से तीन-तीन मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
उल्लेखनीय है कि 10 मार्च, 21 को निर्मला देवी नामक एक महिला रोहिणी सेक्टर 11 स्थित एक बैंक से एक लाख पचपन हजार रुपये निकालकर रिक्शा से घर लौट रही थी, तो रिठाला गांव के पास दो बाइक पर सवार बदमाश उनसे रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए थे। गिरफ्तार चारो आरोपियों ने इस वारदात में खुद के संलिप्त होने की स्वीकारोक्ति की।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।