
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की रोहिणी जिला पुलिस व NGO ’24×7 carefoundation’ द्वारा संयुक्त रूप से मंगलवार को अलीपुर में ‘वर्ल्ड एल्डर्स डे’ का आयोजन किया गया।
उक्त अवसर पर अलीपुर सब डिवीजन के ACP रजनीश, नरेला थाने के SHO राकेश कुमार वत्स, अलीपुर थाने के SHO सुनील कुमार, एडवोकेट राहुल मंगला, NGO के अध्यक्ष आशीष गर्ग व आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ी नीतू जोशी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
आयोजन में दिल्ली पुलिस से रजिस्टर्ड रोहिणी जिले के तकरीबन सभी सीनियर सिटीजन उपस्थित थे, जिन्हें शुरुआत में आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर नीतू जोशी ने मैडिटेशन कराया। इसके बाद रिलेक्स के लिये लाफ्टर योगा।
अवसर पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों की समस्या सुनी और उन सभी समस्यायों का जल्द निराकरण करने का भरोसा दिया।
वहीं एडवोकेट राहुल मंगला ने सीनियर सिटीजन एक्ट, 2007 के बारे में विस्तार से बताया।
Leave a Reply