दिल्ली: लुटे गए माल की बरामदगी के साथ 12 घंटे के अंदर खुला लूटकांड, आउटर डिस्ट्रिक्ट के DCP परविंदर सिंह के मार्गदर्शन में Ps नांगलोई SHO सुनील कुमार, SI विजय, HC सतपाल व CT शेखर की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस राजधानी के नांगलोई इलाके में घटित लूटकांड का खुलासा मात्र 12 घंटे के अंदर करते हुए, लुटे गए माल की बरामदगी सहित सभी लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में लुटेरे

यह कामयाबी मिली है, आउटर डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी परविंदर सिंह के मार्गदर्शन, नांगलोई सब डिवीजन के ACP महेंद्र कुमार मीणा के निर्देशन तथा अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके नांगलोई थाना के SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर विजय, हेड कांस्टेबल सतपाल और कांस्टेबल शेखर शामिल थे। पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।

SHO इंस्पेक्टर सुनील कुमार (कुशल नेतृत्व)

पकड़े गए लुटेरों की पहचान 20 वर्षीय दीपक, पुत्र रमेश, निवासी M-38, कैंप नंबर 3, नांगलोई (दिल्ली), 19 वर्षीय अर्शलन, पुत्र मुस्तफा, निवासी L-265, कैंप नंबर 3, नांगलोई (दिल्ली) और 19 वर्षीय करण सिंह, पुत्र अरुण सिंह, निवासी A-3A ब्लॉक, कैंप नंबर 4, जवालापुरी (दिल्ली) के रूप में हुई है।
बता दें कि अपराध जगत में तेजी से उभर रहे उपरोक्त तीनो लुटेरों ने लूटपाट की घटनाओं से इलाके की पुलिस की नींद उड़ा रखी थी।
धरे गए तीनो लुटेरे वही हैं, जिन्होंने 6-7 फरवरी, 22 की रात नांगलोई थाना क्षेत्र में एक टीएसआर ड्राइवर से उसकी टीएसआर, मोबाइल फोन व नकदी की लूट की घटना को अंजाम दिया था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।