नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के रोहिणी जिला अंतर्गत अमन विहार थाना इलाके में घटित ‘सनसनीखेज लूटकांड’ का खुलासा करते हुए वारदात के मुख्य मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए लुटेरे से वारदात में इस्तेमाल बाइक के अलावा लूट की 4.89 लाख रुपये नक़द व लूट की रकम से खरीदी गई आई-फोन की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, रोहिणी डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी प्रणव तायल के मार्गदर्शन, जिला ऑपरेशन सेल के ACP ब्रह्मजीत सिंह के निर्देशन तथा जिला स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर जगदीश, कमल, थानेदार रूपेश, रविंद्र, कांस्टेबल अमन, राजेश व अक्षय शामिल थे।
पकड़े गए शातिर लुटेरे की पहचान 24 वर्षीय मोनू, निवासी गांव मुंदरी, जिला कैथल (हरियाणा) के रूप में हुई है। साथ मे एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपी रोहिणी के सेक्टर 3 इलाके से उस समय गिरफ्तार किए गए, जब यह लूट की रकम से कार खरीदने जा रहे थे।
उल्लेखीय है कि ‘स्पाय इंडिया कंपनी’ में कलेक्शन एजेंट का काम करने वाले बुद्ध विहार निवासी रमेश कुमार 6 जुलाई को कंपनी का 9.63 लाख कैश कलेक्शन कर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह अमन विहार इलाके में पहुंचे, तो बाइक सवार तीन अपराधियों ने उनका रास्ता रोककर, उनपर हमला किया। इसके बाद तीनों बदमाश पूरी कलेक्शन की पूरी रकम रमेश कुमार से लूटकर फरार हो गए थे।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। साथ ही मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार सभी संभावित जगहों पर दबिश दी जा रही है।