नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने करीब आधा दर्जन मामलों में संलिप्त शातिर अपराधी मोहम्मद फैसल को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से दो कैंची की बरामदगी हुई है, जिसका इस्तेमाल यह वारदात में करता था।
यह कामयाबी मिली है, जामिया नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर सतीश कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर मनीष त्यागी व महिला सब इंस्पेक्टर लवलीन के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में जांबाज हेड कांस्टेबल नेमीचंद, कांस्टेबल जयपाल, अटल व सोमदेव शामिल थे।
पकड़ा गया खतरनाक अपराधी 25 वर्षीय मोहम्मद फैसल, पुत्र बाबू हुसैन, निवासी मकान नंबर N-93, गली नंबर 3, बटला हाउस, जामिया नगर (दिल्ली) कोरोना काल मे ही दो मामलों में जमानत पर बाहर आया था।
बता दें कि यह वही अपराधी है, जिसने जामिया नगर इलाके में 24 जनवरी को तहसीन आलम नामक एक शख्स पर जानलेवा हमला किया था।