नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सक्रिय शातिर ऑटो लिफ्टर नीरज को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से चोरी की तीन वाटर मोटर व Ps सराय रोहिला इलाके से चोरी हुई एक स्कूटी की बरामदगी के साथ, इससे करीब एक दर्जन सनसनीखेज मामलों का खुलासा हुआ है।
यह कामयाबी मिली है, मायापुरी सब डिवीजन के ACP विजय सिंह के निर्देशन तथा अबतक 70 से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलासा कर चुके इंद्रपुरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार हेड कांस्टेबल सुरेश व जांबाज कांस्टेबल अनूप शामिल थे।
बता दें कि पकड़े गए अपराधी 22 वर्षीय नीरज, पुत्र भूपिंदर सिंह, निवासी मकान नंबर F-377, जेजे कॉलोनी, इंद्रपुरी (दिल्ली) की आपराधिक फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ राजधानी के विभिन्न थानों में करीब आधा दर्जन मुकदमे पहले से दर्ज हैं।
पुलिस टीम ने अपराधी नीरज को कृषि कुंज इलाके से उस समय गिरफ्तार किया, जब यह किसी वारदात की कोशिश में था।