नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का खुलासा करते हुए तीन सफेदपोश हाई प्रोफाइल आयोजको सहित 30 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार किया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (AEKC) के डीसीपी संजय भाटिया के मार्गदर्शन तथा ACP सुशील कुमार के निर्देशन मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
बता दें कि पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली है, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
पकड़े गए आरोपियों से जुए मे इस्तेमाल चार लाख से ज्यादा की नक़द बरामदगी के साथ, कई सामान बरामद हुए है, जिनका इस्तेमाल जुए मे होता है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।