नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने 16 संगीन वारदातों मे संलिप्त दुर्दांत अपराधी जुनेद को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर लुटेरा से करीब आधा दर्जन मामले खुले हैं, ऐसी खबर आ रही है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन, जहांगीरपुरी सब डिवीजन के ACP प्रवीण कुमार के निर्देशन तथा आदर्श नगर थाने के SHO इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे PSI राहुल, हेड कांस्टेबल प्रवीण, मुकेश, भूपेंद्र और अनुपम शामिल थे।
पकड़े गए खतरनाक अपराधी की पहचान 23 वर्षीय जुनेद, पुत्र यामीन उर्फ राजू, निवासी संजय नगर, महेंद्रा पार्क (दिल्ली) के रूप मे हुई है।
धरे गए अपराधी के जहां तक आपराधिक फेहरिस्त की बात है, इसके खिलाफ विभिन्न थानों मे डकैती, स्नैचिंग, चोरी व आर्म्स एक्ट के 16 मामले पहले से दर्ज हैं।
बता दें कि यह वही लुटेरा है, जिसने 16 जुलाई को इलाके मे एक सनसनीखेज स्नैचिंग कांड को अंजाम दिया था। पुलिस टीम ने इस मामले पूर्ण सामानों की बरामदगी के साथ वारदात मे इस्तेमाल एक स्कूटी की बरामदगी भी कर ली है, जो मजलिस पार्क इलाके से चोरी हुई थी।