नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो कोरोना कहर के बीच ‘ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन’ के कालाबाजारी के धंधे में संलिप्त था। मामले में एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जिसके पास से 9 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीन की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, राजधानी के नई दिल्ली जिला स्थित संसद मार्ग सब डिवीजन के ACP दिनेश कुमार के निर्देशन व संसद मार्ग थाने के SHO इंस्पेक्टर अजय करण शर्मा के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।
पुलिस टीम में थानेदार राज किरण, भूमेश्वर यादव, सुखबीर, कांस्टेबल विनय, अमरदेव व कुलदीप शामिल थे।
पकड़े गए आरोपी की पहचान नीरज बंगा, निवासी एनआईटी, फरीदाबाद (हरियाणा) के रूप में हुई है।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है। मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं, ऐसी जानकारी सामने आ रही है।