नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने HDFC बैंक को एक करोड़ 38 लाख रुपये से ज्यादा का चूना लगाने वाले गिरोह का खुलासा कर, वारदात में शामिल महिला समेत तीनो नटवरलाल को गिरफ्तार कर लिया है। हैरत की बात यह कि पकड़े गए सभी आरोपी गारमेंट्स व्यवसाय से जुड़े हैं। आरोपियों के पास चार स्कूटी, एक कार, 20 डेविट कार्ड, 12 मोबाइल फोन व अलग-अलग नामों से बनी फर्जी आईडी की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव के मार्गदर्शन, क्राइम ब्रांच (STARS -1) के ACP राकेश दीक्षित के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर जयप्रकाश(जेपी) के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, कृष्ण कुमार, उदयवीर, हेड कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल घनश्याम, सत्यवीर, ओमप्रकाश व महिला कांस्टेबल हेमलता शामिल थी।
पकड़े गए तीनो आरोपियों की पहचान 39 वर्षीय हरजीत सिंह, पुत्र त्रिलोचन सिंह, निवासी मकान नंबर 33/130, द्वितीय तल, तिलक नगर ((दिल्ली), 50 वर्षीय सुरेंद्र सिंह, पुत्र त्रिलोचन सिंह, निवासी मकान नंबर 33/130, द्वितीय तल, तिलक नगर (दिल्ली) और महिला 36 वर्षीया निशा, पत्नी स्वर्गीय रामकुमार, निवासी मकान नंबर 23/81बी, प्रथम तल, तिलक नगर (दिल्ली) के रूप में हुई है। आरोपियों में हरजीत सिंह व सुरेंद्र सिंह भाई हैं। यह भी बता दें कि तीनों आरोपी अलग-अलग गारमेंट्स व्यवसाय से जुड़े हैं। इन तीनो आरोपियों को तिलक नगर इलाके से पकड़ा गया है।
उल्लेखनीय है कि 25 जून, 21 को HDFC बैंक ने खाता खोलकर धोखाधड़ी करने की शिकायत दिल्ली पुलिस में दी थी। बैंक ने बताया कि राजधानी स्थित नॉर्थ व वेस्ट जिला ब्रांच में अलग-अलग समय पर 9 अकाउंट खोले गए थे। इनके जरिये क्रेडिट कार्ड, टू-व्हीलर लोन व बिजनेस लोन जैसी कई योजनाओं का लाभ लिया गया, जिससे बैंक को 1 करोड़ 38 लाख रुपये का चूना लगा है।
HDFC बैंक की इस शिकायत पर पुलिस टीम ने सूक्ष्मता पूर्वक पड़ताल शुरू की। इसी बीच जांच के दौरान सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार को एक महत्वपूर्ण सुराग तब हाथ लग गया, जब फर्जी आईडी पर जारी क्रेडिट कार्ड से तिलक नगर से एक सेटअप बॉक्स खरीदा गया। यह सुराग पुलिस टीम के लिए बेहद अहम था, तीनो आरोपी पकड़े गए।