नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर सहित देश के अन्य हिस्सों मे ड्रग्स की तस्करी मे संलिप्त एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड सहित नाइजीरियाई मूल के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से उत्तम क्वालिटी की हेरोइन की बड़ी खेप की बरामदगी की खबर है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिशा-निर्देश, LG दिल्ली के मार्गदर्शन, दिल्ली के पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा की देखरेख, दिल्ली की साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के DCP रवि कुमार के निर्देशन, डिस्ट्रिक्ट ऑपरेशन सेल के ACP दलीप सिंह की अगुआई व डिस्ट्रिक्ट स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह डागर के नेतृत्व मे गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम मे तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर शुभम चौधरी, फूल सिंह, विनोद कुमार, राजबीर सिंह, हेड कांस्टेबल महेंद्र, विपिन कुमार, प्रवेश कुमार, राजेश कुमार, प्रेम नारायण, कांस्टेबल लखन, सतबीर, मुकेश और कुलदीप शामिल थे। बता दें कि गिरोह के खुलासे मे सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की भूमिका अहम रही।
पकड़े गए दोनो अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों की पहचान नाइजीरियाई मूल के गिरोह सरगना थॉम्पसन और अमांस के रूप मे हुई है।
गिरोह के खुलासे से उत्तम क्वालिटी की 442 ग्राम हेरोइन की बरामदगी हुई, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्किट मे करोड़ से ज्यादा बताई जाती है। इसके अलावा एक स्कोडा कार की बरामदगी भी हुई है, जिसका इस्तेमाल तस्करी मे किया जाता था।
बहरहाल पुलिस टीम की तफ्तीश जारी है।