पुलिसकर्मियों के सम्मान में ‘संगीतमयी शाम’ का आयोजन

नई दिल्ली। ‘पुलिस’ और ‘पब्लिक’ के बीच दूरियां कम कर, आपस में दोस्ताना रिश्ता कायम रखना ‘दिल्ली पुलिस’ का ‘संकल्प’ है।
सकारात्मक पहल के तहत चार मार्च को ‘म्यूजिक पैशन ग्रुप’ द्वारा ‘टेक्निया ऑडिटोरियम,’ मधुबन चौक, रोहिणी(दिल्ली) में दिल्ली पुलिस के कर्मियों के मनोरंजन और सम्मान में संगीतमयी शाम का आयोजन किया गया है, जिसमें संगीत के क्षेत्र में अच्छा नाम कमा चुके दिल्ली और गुड़गांव के करीब एक दर्जन गायक अपनी संगीत प्रतिभा का जादू बिखेरेंगे। इनके गायन में देशभक्ति और हिंदी फिल्मों के लोकप्रिय संगीत का संगम होगा।
गायकों में दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्र और सब इंस्पेक्टर योगेंद्र भी शामिल होंगे जो पुलिस का सौम्य रूप प्रदर्शित करेंगें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रजनीश गुप्ता, डीसीपी, रोहिणी जिला व श्री उदित राज, लोकसभा सांसद होंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*