नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में चार आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले हुए हैं। UTPS कैडर के ये आईपीएस ऑफिसर्स हैं – प्रभाकर, बीके सिंह, मधुर वर्मा व आर ए संजीव। LG, दिल्ली ने आज यह आदेश जारी किए।
2002 बैच के आईपीएस अफसर प्रभाकर Addl. CP/ लाइसेंसिंग बनाये गए हैं। जबकि 2004 बैच के आईपीएस अफसर बीके सिंह अब Addl. CP ट्रैफिक होंगे। आर ए संजीव भी 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन्हें Addl CP/Hqrs इस्टैब्लिशमेंट बनाया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के PRO मधुर वर्मा अब नई दिल्ली जिला के डीसीपी होंगे। मधुर वर्मा 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं।
Leave a Reply