मधुर वर्मा बने नई दिल्ली जिला के पुलिस कप्तान

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में चार आईपीएस ऑफिसर्स के तबादले हुए हैं। UTPS कैडर के ये आईपीएस ऑफिसर्स हैं – प्रभाकर, बीके सिंह, मधुर वर्मा व आर ए संजीव। LG, दिल्ली ने आज यह आदेश जारी किए।

2002 बैच के आईपीएस अफसर प्रभाकर Addl. CP/ लाइसेंसिंग बनाये गए हैं। जबकि 2004 बैच के आईपीएस अफसर बीके सिंह अब Addl. CP ट्रैफिक होंगे। आर ए संजीव भी 2004 बैच के आईपीएस अफसर हैं। इन्हें Addl CP/Hqrs इस्टैब्लिशमेंट बनाया गया है। वहीं, दिल्ली पुलिस के PRO मधुर वर्मा अब नई दिल्ली जिला के डीसीपी होंगे। मधुर वर्मा 2005 बैच के आईपीएस अफसर हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*