लखनऊ(यूपी)। उत्तरप्रदेश में कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले की खबर है। आदेश के तहत नई जिम्मेदारी इस प्रकार है-
-प्रभाकर चौधरी एसएसपी, सीतापुर बनाये गए हैं।
-आनंद कुलकर्णी को एसएसपी, वाराणसी।
-उपेंद्र अग्रवाल एसएसपी सहारनपुर।
-दिनेश कुमार पी एसपी शामली।
-दिनेश पाल सिंह एसपी जौनपुर।
-अजय कुमार सिंह एसपी हमीरपुर।
-केशव चौधरी आरटीसी चुनार भेजे गए।
-महेंद्र यादव एसपी ट्रेनिंग लखनऊ।
-देव रंजन वर्मा सेनानायक 37 पीएसी।
-कानपुर आरके भारद्वाज डीजीपी मुख्यालय से सम्बद्ध।
Leave a Reply