रेवाड़ी। रेवाड़ी गैंगरेप के मुख्य तीन आरोपियों में से एक आरोपी की गिरफ्तारी रविवार को हो गई है। इसकी जानकारी मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान निशु के रूप में हुई है। साथ ही मामले में आरोपी चिकित्सक संजीव को भी गिरफ्तार किया गया है। एसआईटी चीफ नाजनीन भसीन ने कहा कि आसपास के राज्यों में भी टीमें पहुंची हैं। बाकी दोनों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं रेवाड़ी गैंगरेप मामले में मुख्यमंत्री खट्टर एक्शन मोड में आ गए है और रेवाड़ी एसपी पर गाज गिरा दी। आदेश जारी किए कि आरोपियों को पकड़कर लाओ। मुख्यमंत्री रविवार को पंजाब के पठानकोट में थे। उन्हें जालंधर भी जाना था, लेकिन वे सब काम छोड़कर बीच में ही लौट आए थे और रेवाड़ी एसपी राजेश दुग्गल को हटाने के आदेश जारी कर किए। अब राहुल शर्मा को रेवाड़ी का नया एसपी बनाया गया है।
साथ ही डीजीपी बीएस संधू को भी तलब कर लिया है। सीएम ने निर्देश जारी किए हैं कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने खुलकर बात की और कहा कि आरोपी जल्दी पुलिस हिरासत में होंगे।
Leave a Reply