सीतामढ़ी(बिहार): दिल्ली पुलिस के ‘किशोर कुमार’ इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा का माँ जानकी की जन्मभूमि में संगीत का तड़का

नई दिल्ली। सीतामढ़ी वेब परिवार द्वारा 70000 से ज्यादा देश विदेश में रहने वाले सीतामढ़ी निवासियों के सीतामढ़ी फेसबुक पेज से जुड़ने की खुशी में गत 3 जून को जगत जननी माँ जानकी की जन्मभूमि सीतामढ़ी (बिहार) में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा, जिलाधिकारी रंजीत सिंह, लोक अभियोजक अरुण सिंह, महिला विधयक श्रीमति गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, प्रसिद्ध कलानेत्री पल्लवी विश्वास सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

बता दें कि किसी भी फेसबुक पेज द्वारा आयोजित यह अनोखा और पहला कार्यक्रम है।

कार्यक्रम में सीतामढ़ी निवासी व दिल्ली पुलिस में के रेज-तर्रार इंस्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा, नृत्यांगना पल्लवी विस्वास व अन्य लोगो को वेब टीम द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चो व पल्लवी विस्वास द्वारा नृत्य प्रस्तूत किया गया, जिसने सबका मन मोह लिया। वहीं इन्स्पेक्टर राम मनोहर मिश्रा द्वारा गाये गए गीत, दिल दिया है जान भी देंगे, पुकारता चला हु मैं व चांदी जैसा रंग है तेरा ने लोगो को नाचने पर मजबूर कर दिया।

कार्यक्रम का आयोजन वेब पेज की टीम रंजीत पूर्वे, ओमप्रकाश, माधव भारद्वाज व उनके साथियों ने किया। कार्यक्रम का मकसद मां सीता की जन्मस्थली के निवासियों को जोड़ना, उपलब्धियों के लिए सम्मानित करना व माँ सीता की जन्मस्थली को पूरे विश्व में प्रसिद्ध करना था। आने वाले समय में इसी तरह के भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*