राजस्थान: भाजपा राज्य सभा सांसद किरोड़ी लाल के काफिले पर फायरिंग

राजस्थान। भाजपा से राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा के काफिले पर करौली जिले के सपोटरा इलाके में मंगलवार दोपहर करीब दो बजे कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार सांसद किरोड़ी लाल सपोटरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की सभा के लिए गांवों में पीले चावल बांटने गए थे। उसी दौरान कुशाल सिंह-अडूदा सड़क मार्ग पर उनके काफिले पर कार सवार करीब 5 बदमाशों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद कार्यकर्ताओं द्वारा पीछा करने पर बदमाश भाग गए। पुलिस द्वारा जगह-जगह नाकाबंदी कर बदमाशों की धरपकड़ जारी है।

वहीं सांसद किरोड़ी का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है। पुलिस को बता दिया गया है वह अपना काम कर रही है। उन्होंने कहा कि जब कोई बड़ा उद्देश्य लेकर चलते हैं तो ऐसे व्यवधान आते रहते हैं। साथ ही ऐसे असामाजिक तत्वों की हिम्मत नहीं है कि हमारे काफिले को रोक दे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*