सीमापुरी(दिल्ली): दमघोंटू प्रदूषण से परेशान इलाके के लोग

पूर्वी दिल्ली। सीमापुरी डिपो के पास रोड नंबर-70 पर खुलेआम तार जलाए जाने से होने वाले दमघोटूं प्रदूषण को रोकने व शराब माफियाओं की सक्रियता पर अंकुश लगाने के लिए हिंडनपार के भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल थाना सीमापुरी के एसएचओ से मिला और उन्हें मांग पत्र सौंपा।

एसएचओ ने ज्ञापन पर कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई करते हुए पार्षद सरदार सिंह भाटी ने एसएचओ इंस्पेक्टर संजीव कुमार को बताया कि सीमापुरी डिपो के पास झुग्गी-झोंपडी वाले बंगलादेशी लोग कॉपर निकालने के लिए प्लास्टिक के तार जलाते हैं, जिसकी वजह से दमघोंटू काला धुंआ शालीमार गार्डन समेत आसपास की कालोनी तक पहुंचता है। हालत यह हो जाती कि लोगों का सांस लेना मुश्किल हो जाता। इस समस्या के अलावा स्थानीय लोग शराब माफियों की सक्रियता से भी खासे परेशान हैं।

इस संबंध में स्थानीय समाजसेवियों ने सीमापुरी थाने के एसएचओ को ज्ञापन दिया, जिस पर एसएचओ ने कार्यवाही का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में कालीचरण, पहलवान रवि भाटी, अजित यादव, धर्मेंद्र चौधरी, भूषण बहुगुणा, सुदर्शन बिष्ट, अरुण चौधरी, शोभनाथ चौहान आदि प्रमुख थे।।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*