दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम की बड़ी कामयाबी, पिंजरे मे तीन खूंखार लुटेरे

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(STARS-11) की टीम ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर एक ऐसे आपराधिक गिरोह का खुलासा किया है, जिस गिरोह द्वारा ताबड़तोड़ अंजाम दिए जा रहे लूट की संसानीखेज वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद हराम हो गई थी। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
गिरोह का खुलासा किया है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(STARS-11) के ACP अरविंद कुमार के निर्देशन तथा तेज-तर्रार इंस्पेक्टर दिनेश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम ने।
गिरफ्तार किए गए लुटेरों की पहचान 22 वर्षीय मयंक शर्मा उर्फ हैप्पी, पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी मकान नम्बर-बी/47, गली नम्बर-11, गामरी एक्सटेंशन, दिल्ली, 27 वर्षीय वरुण चौधरी, पुत्र विजय पाल, निवासी मकान नम्बर-20, गली नम्बर-4, गांव-गढ़ी मांडू, दिल्ली व 22 वर्षीय आशीष गोस्वामी उर्फ आशु, पुत्र अनिल गोस्वामी, निवासी गली नम्बर-4, विजय कॉलोनी, बुराड़ी, दिल्ली के रूप में हुई है।
उपर्युक्त तीनो लुटेरों की गिरफ्तारी से दिल्ली के आनंद विहार थाने में दर्ज लूट की एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा भी हुआ है। बता दें, कि विजय करण शर्मा नामक 60 वर्षीय एक शख्स 12 जुलाई की रात करीब सवा ग्यारह बजे रोहतास नगर स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे, तो रास्ते मे सूरजमल विहार इलाके में दो मोटरसाइकिल पर सवार इस गिरोह के पांच सदस्यों ने तमंचे की नोक पर उनकी स्कूटी लूट ली थी, जिसकी डिक्की में पांच लाख रुपये नकद थे। फिर इस बाबत पीड़ित ने आनंद विहार थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया था।
मामले में गिरोह के दो अन्य लुटेरे अब भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास जारी है।
खबर के अनुसार गिरफ्तार तीनो आरोपियों से लुटे गए 89 हजार की बरामदगी के साथ वारदात में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल व एक मोबाइल फोन की भी बरामदगी हो गई है।