दिल्ली: क्राइम ब्रांच के ACP गिरीश कौशिक की टीम की बड़ी कामयाबी, 6 करोड़ की हेरोइन के साथ तीन ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश के ‘टॉप 10’ ड्रग्स तस्कर गिरोह में शुमार ‘शराफत शेख गिरोह’ के तीन सक्रिय सदस्य बढ़िया क्वालिटी की तीन किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार। इनसे बरामद बरामद हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब छह करोड़ रुपये बताई जाती है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(IGIS) के ACP गिरीश कौशिक के निर्देशन तथा इंस्पेक्टर दाताराम यादव के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। इस टीम में तेज-तर्रार सब इंस्पेक्टर युद्धवीर सिंह सहित करीब एक दर्जन अनुभवी पुलिसकर्मी शामिल थे।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान 53 वर्षीय रफीक उर्फ पीरजी उर्फ इब्राहिम, निवासी- मंदसौर(मध्यप्रदेश), 30 वर्षीय नासिर हुसैन, निवासी-निजाम नगर, निज़ामुद्दीन और 32 वर्षीय फैसल, निवासी-दिलदार नगर के रूप में हुई है।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के एडिशनल CP बीके सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तीनो आरोपी शराफत शेख गिरोह के सिंडिकेट में शामिल थे। बहरहाल जांच जारी है।