यूपी: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा के बीच राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारी

अयोध्या(डॉ.समरेन्द्र/ई.मुकेश)।अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की भव्य तैयारी की गयी है।प्रधानमंत्री सहित 175 अतिथियों के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के मद्देनजर कड़े सुरक्षा प्रबंधन किये गए हैं।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विशिष्ट अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे। आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की ओर से इसके लिए आमंत्रण पत्र भेजा गया है। अयोध्या केस में पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को भी भूमि पूजन का आमंत्रण भेजा गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है- श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमि पूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों के द्वारा होगा।
इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे।
अयोध्या में इस ऐतिहासिक मौके के लिए जबरदस्त तैयारी की गयी है। गलियों और इमारतों को सजाया-संवारा गया है। संपूर्ण अयोध्या राम मय हो गया है।
जिला प्रशासन के मुताविक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अयोध्या के सभी पहुँच मार्गो की भी अभूतपूूर्व सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।