दिल्ली: अपराध रोकथाम के लिए आउटर दिल्ली व निहाल विहार थाने की पुलिस का सराहनीय पहल

नई दिल्ली। आउटर दिल्ली पुलिस अपराध रोकथाम के लिए इलाके में जन-जागृति अभियान के साथ सुरक्षा की नई तकनीक से भी लोगों को जागृत कर रही है। निःसंदेह यह आउटर दिल्ली पुलिस का एक सराहनीय पहल है।

समारोह अवसर

इस विशेष पहल के तहत आउटर दिल्ली स्थित निहाल विहार थाने में ‘गृह व वाहन सुरक्षा उपकरण मेला’ का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर इलाके के करीब दो सौ लोगो की उपस्थिति में आला अफसर सहित सुरक्षा उपकरण कंपनी के कर्मी भी सम्मिलित हुए, जिन्होंने अपराध से रोकथाम व खुद के बचाव के लिये सुरक्षा उपकरण के इस्तेमाल के बारे में लोगों को विस्तार से जानकारी दी।

इंस्पेक्टर महावीर सिंह(SHO, Ps निहाल विहार)

उक्त अवसर पर आउटर दिल्ली के एडिशनल डीसीपी-1 सुधांशु धामा व पश्चिम विहार सब डिवीजन के ACP विनय माथुर ने अपने वक्तव्य में स्थानीय लोगों को विस्तार से इस बारे में (सुरक्षात्मक उपाय) जानकारी दी।
वहीं, निहाल विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने अपने संबोधन में इलाके के लोगों को भरोसा दिया, जन सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है व अपराध पर अंकुश के लिये वह संकल्पित हैं।