दिल्ली: पकड़ा गया ‘टिल्लू गैंग’ का सबसे खतरनाक शॉर्प शूटर ‘छोटा बाली’, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(SOS-1) के इंस्पेक्टर आलोक राजन की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने ‘टिल्लू गैंग’ के प्रमुख शॉर्प शूटर व राजधानी में आतंक का पर्याय बने खूंखार अपराधी अनिल उर्फ गोनि उर्फ छोटा बाली को गिरफ्तार कर लिया है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच(स्पेशल ऑपरेशन स्क्वायड-1) के इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को।

इंस्पेक्टर आलोक राजन(कुशल नेतृत्व)

बता दें कि मकान नंबर- 740, पाना मदान, बवाना(दिल्ली) के रहने वाले खतरनाक अपराधी 23 वर्षीय अनिल उर्फ गोनि उर्फ छोटा बाली, पुत्र जगदीश की अपराध के फेहरिस्त बहुत लंबी है। इसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, एक्सटॉर्शन, गैंगवार व आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। जहां तक दिल्ली की बात है, यहां इसके खिलाफ नरेला, बवाना व अलीपुर थानों में पहले से तीन संगीन मामले दर्ज हैं। जबकि यह शालीमार बाग व अलीपुर के दो संगीन मामले में वांटेड था।