दिल्ली: पकड़ा गया ‘मकड़ा गिरोह’ का सरगना, दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर गिरीश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी के दक्षिणी इलाके में स्नैचिंग/चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों से दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा रखे ‘मकड़ा गिरोह’ के सरगना अजित उर्फ रणजीत उर्फ मकड़ा को उसके एक अन्य शागिर्द मो. जावेद के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनो आरोपियों की गिरफ्तार से स्नैचिंग/चोरी के 9 मामलों के खुलासे के साथ 8 मोबाइल फोन व चोरी की एक स्कूटी व एक बाइक की बरामदगी हुई है। आरोपी बरामद दोनो व्हीलर्स का इस्तेमाल वारदात के दौरान करते थे। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में दोनो आरोपी

यह कामयाबी मिली है, दक्षिण दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP बिजेंद्र सिंह बिधूड़ी के निर्देशन तथा दक्षिण दिल्ली स्पेशल स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर गिरीश कुमार के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर संजय सिंह, हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, कांस्टेबल अनूप कुमार, अनूप कुमार मीणा, रोशन व जिला AATS के स्टाफ शामिल थे।

इंस्पेक्टर गिरीश कुमार(कुशल नेतृत्व)

दोनो आरोपियों में गिरोह का मास्टरमाइंड 22 वर्षीय अजित उर्फ रणजीत उर्फ मकड़ा, पुत्र बिजेंद्र, निवासी मकान नम्बर L-1st, A-646/13, संगम विहार(दिल्ली) नेब सराय थाने का घोषित अपराधी बताया जाता है। इसपर 12 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। जबकि गिरफ्तार 20 वर्षीय मो. जावेद, पुत्र गुलशेर, निवासी मकान नम्बर 584, गली नम्बर 12, ब्लॉक L-1st, बुध बाजार, संगम विहार(दिल्ली) पर पहले से कितने मामले दर्ज हैं, पुलिस पड़ताल जारी है।