दिल्ली: अन्तर्राज्यीय ‘हाईवे लुटेरा गैंग’ का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, बसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में सक्रिय एक अंतर्राज्यीय ‘हाईवे लुटेरा गैंग’ का खुलासा करते हुए गिरोह के मास्टरमाइंड अंकित पंघाल को उसके एक अन्य प्रमुख सहयोगी सोमवीर के साथ गिरफ्तार कर लिया है। दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी से लूटी गई एक कार व चोरी की एक ट्रक की बरामदगी के साथ कई सनसनीखेज मामलों के खुलासे की खबर है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

ACP नरेश कुमार

यह कामयाबी मिली है, बसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा Ps बसंतकुंज(नॉर्थ) के ATO इंस्पेक्टर संजीव मंडल व Ps बसंतकुंज(साउथ) के SHO इंस्पेक्टर राजकुमार के संयुक्त नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र, हेमंत, शिव कुमार, हेड कांस्टेबल विश्राम, कांस्टेबल संजय, बलराज, जगप्रवेश व प्रवीण शामिल थे।

इंस्पेक्टर संजीव मंडल

पकड़े गए दोनो हाईवे लुटेरों में गिरोह का सरगना 26 वर्षीय अंकित पंघाल, पुत्र जसबीर पंघाल, निवासी गांव गढ़ी खेड़ी तरमजरा, थाना बाहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) मात्र 10 वीं कक्षा तक पढ़ाई कर रखा है। यह शराब की तस्करी में भी शामिल रहा है। जबकि 25 वर्षीय सोमवीर, पुत्र जयभगवान, निवासी गांव गढ़ी खेड़ी तरमजरा, थाना बाहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) हाईवे लुटेरा बनने से पहले गांव में छोटी-बड़ी चोरियां करता था। इसने भी कक्षा 10 तक पढ़ाई कर रखी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

बता दें, कि यह वही हाईवे लुटेरा गिरोह है, जिसने पिछले दिनों रजोकरी इलाके में एक ओला चालक से उसकी कार के साथ नकदी व मोबाइल फोन लिये थे। पुलिस टीम ने लूटी गई कार की बरामदगी कर ली है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।