दिल्ली: ड्रग्स तस्कर मोनी गाजी गिरफ्तार, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय की टीम ने धरा

नई दिल्ली। राजधानी के आउटर नॉर्थ इलाके में गांजा की तस्करी में लिप्त मोनी गाजी को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके पास से उत्तम क्वालिटी की 650 ग्राम गांजा की बरामदगी हुई है, ऐसा सूत्र का कहना है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, भलस्वा डेयरी थाने के SHO इंस्पेक्टर सिकंदर राय के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में ASI बलबीर, हेड कांस्टेबल सतबीर, कांस्टेबल राकेश व कांस्टेबल जितेंद्र शामिल थे।
पुलिस टीम के हत्थे चढ़े 25 वर्षीय शातिर ड्रग्स तस्कर मोनी गाजी, पुत्र मोहम्मद गाजी, निवासी मकान नंबर C-3/634, जेजे कॉलोनी, भलस्वा डेयरी (दिल्ली) को भलस्वा डेयरी के C-2 इलाके से उस समय गिरफ्तार किया गया, जब यह किसी को सप्लाई देने जा रहा था।

भलस्वा डेयरी थाने के SHO सिकंदर राय

बहरहाल पुलिस टीम गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 608/20 पर धारा NDPS एक्ट के तहत दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुटी है। संभव है, मामले में कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती है।