बिहार में शाम 5 बजे तक 51.91 फीसदी मतदान

  • ई.मुकेश/अरविन्द/अमरेन्द्र

पटना,(एजेंसी)। बिहार में प्रथम चरण में आज कड़ी सुरक्षा के बीच 71 सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान शाम 5 बजे तक 51.91 फीसदी मतदान हुआ।
निर्वाचन आयोग के अनुसार 35 सीटों पर मतदान का दौर समाप्त हो गया है और 36 सीटों पर शाम 6 बजे तक तक मतदान होगा।
चुनाव आयोग के अनुसार ये समय अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों या जिनके शरीर का तापमान तय तापमान से ज्यादा होगा उन्हें इस अवधि में मतदान का मौका दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार कड़ी सुरक्षा इंतजाम के बीच सुबह सात बजे से पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान कई स्थानों पर झड़प की खबर है।मतदान शुरू होने के समय केंद्रों पर मतदाताओं की संख्या नगण्य थी, लेकिन दिन चढने के साथ भीड़ जुटने लगी।
प्रथम चरण में राज्य के16 जिलों के दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता 1066 उम्मीदवारों में से अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। इसके लिए 31371 मतदान केंद्र बनाये गये हैं। मतदान के लिए 31371 सेट इवीएम और इतने ही सेट वीवीपीएटी का उपयोग किया जा रहा है।एल.एस।