बिहार में दूसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत वोट पड़े

– टीम बिहार

पटना(एजेंसी)। बिहार में दूसरे चरण में छिटफुट घटनाओं के बीच दोपहर 1 बजे तक 32.82 प्रतिशत वोट पड़े। इस दौर में मतदान प्रतिशत में भारी उछाल के संकेत है।
विभिन्न इलाकों से मिल रही खबरों के अनुसार दिन चढने के साथ ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लग गयी। कुछ स्थानों से झड़पों की भी खबर आयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी एवं विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने सुबह वोट डाले।
दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा। कुछ स्थानों पर मतदान शाम 4 खत्म हो जायेगा।इस चरण में 17 जिलों की 94 सीट पर 1514 प्रत्‍याशी मैदान में हैं। प्रथम चरण में 71 सीटों पर गत 28 अक्टूबर को मतदान हुआ था।
इस चरण में जिन दिग्गजों के किश्मत का फैसला हो रहा है उनमें राज्य के मंत्री रामसेवक सिंह, लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, राजद नेता तेज प्रताप यादव, पूर्व मंत्री ललित यादव, फ़िल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा,भाजपा नेता नंद किशोर यादव, राज्य के काबीना मंत्री श्रवण कुमार, बाहुबली काली पांडेय एवं अमरेंद्र पांडेय के अलावा वीआईपी तथा वाम दलों के कुछ दिग्गज शामिल हैं।एल.एस।