बिहार में अंतिम चरण में पहले से अधिक मतदान के संकेत

टीम बिहार

पटना-दरभंगा(एजेंसी)। बिहार में तीसरे एवं अंतिम चरण के लिए 15 जिलों के 78 विधान सभा सीटों पर हो रहे मतदान के दौरान आज दोपहर 3 बजे तक औसतन 42 प्रतिशत से अधिक वोट पड़े।

इस दौरान मधुबनी जिले के बेनीपट्टी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी नीरज झा की कोरोना से मौत हो गयी। उन्हें पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था। लोगों ने वहां चुनाव स्थगित करने की मांग की है।
मुजफ्फरपुर जिले में भी एक मतदान कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत होने की खबर है।

आधिकारिक सूत्रों ने यहां इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे शांति पूर्ण शुरू हुआ। केंद्रों पर शुरू में मतदाताओं की संख्या कम थी, लेकिन दिन चढ़ने के साथ बढ़ती गयी। दिन के 3 बजे तक 42 प्रतिशत से अधिक वोट पड़ने की खबर है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतिम चरण में अधिक मतदान होगा।
इस चरण में दो करोड़ 35 लाख से ज्‍यादा मतदाता सीमांचल, कोशी और तिरहुत इलाके में हैं तथा 1203 प्रत्याशियों की किस्‍मत का फैसला होना है।चुनाव परिणाम 10 नवंबर को घोषित किये जायेंगे।वर्तमान विधान सभा का कार्यकाल 29 नवंबर तक है।
अंतिम चरण में आज जिन 78 क्षेत्रों में मतदान हो रहा है, वहां अभी ज्यादातर सीटों पर जदयू का कब्जा है। वर्ष 2015 में महागठबंधन के साथ जदयू को यहां 23 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। वहीं राजद के 20, कांग्रेस के 11 और भाजपा के 20 उम्मीदवारों को सफलता मिली थी।
इस चरण में सरकार के 11 मंत्रियों सहित कई दिग्गजों के किस्मत का फैसला होना है।
हाल ही में दिवंगत हुए नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के दो सदस्य कपिलदेव कामत की बहू मीना कामत एवं विनोद कुमार सिंह की पत्नी निशा सिंह की उम्मीदवारी पर भी जनता इसी चरण में फैसला करेगी।
विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, विपक्ष के कद्दावर नेता अब्दुल वारी
सिद्दिकी, सीपीआई के राज्य सचिव राम नरेश पांडेय, 11वीं बार चुनावी मैदान में उतरे पूर्व मंत्री रमई राम, वीआईपी प्रमुख एवं पहली बार चुनाव लड़ रहे मुकेश सहनी और पूर्व सांसद अश्वमेध देवी इसी चरण में चुनाव लड़ रही हैं।एल.एस।