दिल्ली: मोतीनगर का बहुचर्चित लूट/हत्याकांड खुला, बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली: पिछले दिनों राजधानी के मोतीनगर थाना क्षेत्र में घटित बहुचर्चित सनसनीखेज हत्या/लूटकांड का खुलासा हो गया है। मामले में वारदात के मास्टरमाइंड कुलदीप पंवार उर्फ सोनू सहित वारदात में शामिल उसके दो अन्य सहयोगियों राजेश उर्फ बोचा व राजेश को गिरफ्तार कर, इनके पास से वारदात में इस्तेमाल तीन मोबाइल फोन व दो बाइक की भी बरामदगी हुई है। इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों से दो सनसनीखेज मामले खुलने की खबर है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।

पुलिस टीम की गिरफ्त में आरोपी

यह कामयाबी मिली है, प्रशांत विहार सब डिवीजन के ACP विकास के निर्देशन तथा बुद्ध विहार थाने के SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर सुधीर कुमार, सब इंस्पेक्टर पंचम कुमार, हेड कांस्टेबल सुरेश, मासूम, कांस्टेबल राजीव अफसर अली शामिल थे।

SHO इंस्पेक्टर खेमेन्द्र पाल सिंह

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े आरोपियों में वारदात का मास्टरमाइंड 30 वर्षीय कुलदीप पंवार उर्फ सोनू, निवासी शाहाबाद डेयरी (दिल्ली), 26 वर्षीय राजेश उर्फ बोचा, निवासी, A ब्लाक, शाहाबाद डेयरी व 26 वर्षीय राजेश, निवासी A ब्लॉक, शाहाबाद डेयरी शामिल हैं।
बता दें कि 3 नवंबर,20 को आजादपुर स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी में कैश क्लर्क का काम करने वाले 30 वर्षीय जितेंद्र, पुत्र राजकुमार, निवासी बुराड़ी (दिल्ली) की मोतीनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर, उसके पास मौजूद दो लाख 13 हजार रुपये लूट लिए थे। इस बाबत मोतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
आरोपियों से बरामद बाइक चोरी की बताई जाती है। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।