दिल्ली: हथियारों के जखीरे के साथ पकड़े गए तीन अन्तर्राज्यीय खूंखार अपराधियों से पांच संगीन मामले खुले, बसंतकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार की टीम की कामयाबी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली एनसीआर व हरियाणा में सक्रिय तीन अन्तर्राज्यीय खूंखार अपराधियों को गिरफ्तार कर, इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, 1 स्विफ्ट डिजायर कार, एक फेक नंबर प्लेट, 1 लूट की मोबाइल फोन व दो बाइक की बरामदगी के साथ 5 संगीन मामलों का खुलासा किया है। बरामद बाइक चोरी की बताई जा रही है, जिसका इस्तेमाल आरोपी वारदात के दौरान करते थे। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, बसनकुंज सब डिवीजन के ACP नरेश कुमार के निर्देशन तथा कापसहेड़ा थाने के इंस्पेक्टर जयवीर सिंह तेवतिया के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर विवेक, PSI सूरज, W/PSI कृति सिकरवार, कांस्टेबल संजय व नरवीर शामिल थे।

ACP नरेश कुमार

पकड़े गए तीनो खतरनाक अपराधियों में 22 वर्षीय शौर्य तोमर, पुत्र मनेश कुमार सिंह, निवासी नादरा गेट, शिव विहार कॉलोनी, कासगंज (उत्तरप्रदेश) के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा के गुरुग्राम में 5 संगीन मामले पहले से दर्ज हैं। इनमे चार मामले दिल्ली के कापसहेड़ा थाने के हैं। जबकि एक मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जबकि 32 वर्षीय वरुण कश्यप उर्फ सोनू, पुत्र ओमप्रकाश, निवासी मकान नंबर 51/17, माता गेट, जोगिया मोहल्ला, सदर थाना, जिला कैथल (हरियाणा) पर हरियाणा के गुरुग्राम में तीन संगीन मुकदमे पहले से दर्ज हैं। वहीं, 24 वर्षीय मिंटू कुमार, पुत्र चंदन मंडल, निवासी मकान नंबर 7/4, प्लॉट नंबर 4, गली नंबर 7, U ब्लाक, डीएलएफ फेस- 3, गुरुग्राम (हरियाणा) के खिलाफ हरियाणा के गुरुग्राम में एक मामला पहले से दर्ज है।
बता दें कि पुलिस टीम के हाथ आये, उपर्युक्त तीनो शातिर अपराधी वारदात की नीयत से दिल्ली व हरियाणा के बोर्डर इलाके में रहते थे। इनके खिलाफ दर्ज ज्यादातर मुकदमे हत्या, लूट व आर्म्स एक्ट के हैं। बहरहाल पुलिस तफ्तीश जारी है।