दिल्ली: पिस्टल व 27 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया काशिफ़ मलिक, उत्तर पूर्व दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP नरेश खनका की टीम ने धरा

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने राजधानी के उत्तर पूर्व इलाके में सक्रिय शातिर अपराधी काशिफ़ मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पास से अत्याधुनिक एक पिस्टल, 27 जिंदा कारतूस व एक कार की बरामदगी हुई है। निःसंदेह यह दिल्ली पुलिस की एक बड़ी कामयाबी है।
यह कामयाबी मिली है, अबतक सौ से ज्यादा सनसनीखेज मामलों का खुलास कर चुके उत्तर पूर्व दिल्ली ऑपरेशन सेल के ACP नरेश खनका के नेतृत्व में गठित एक विशेष पुलिस टीम को। पुलिस टीम में सब इंस्पेक्टर नरेश व कांस्टेबल बिजेंद्र शामिल थे।

ACP नरेश खनका

पुलिस टीम ने पकड़े गए अपराधी 36 वर्षीय काशिफ़ मलिक, पुत्र यूसुफ मलिक, निवासी मकान नंबर 12A/20B, गली नंबर 11, विजय मोहल्ला, मौजपुर, थाना जाफराबाद (दिल्ली) को इलाके के 3 पुश्ता स्थित जंगल इलाके से गिरफ्तार किया है। लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद।
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने बरामद सभी आर्म्स अपने एक मित्र उमर मलिक से 45 हजार रुपये में खरीदे थे। अब पुलिस टीम को उमर मलिक की तलाश है, जिसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस टीम का प्रयास लगातार जारी है।