दिल्ली: ‘मिथिलाक्षर प्रवीण सम्मान समारोह’ सम्पन्न

– लक्ष्मी अरविन्द पाठक

नई दिल्ली(एजेंसी) दूर्वाक्षत मिशन मिथिलाक्षर अभियान की ओर से गत दिनों डिजिटल माध्यम से ‘मिथिलाक्षर प्रवीण सम्मान समारोह’ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर स्मारिका का भी विमोचन किया गया।
दूर्वाक्षत संस्थान द्वारा गत शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कोलहान विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ.अशोक अविचल ने किया। इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में अखिल भारतीय मिथिला संघ के अध्यक्ष विजय चंद्र झा, दिल्ली मैथिली भोजपुरी अकादमी के उपाध्यक्ष नीरज पाठक एवं दूर्वाक्षत के संस्थापक पं.कौशल झा मौजूद थे।
इस भव्य कार्यक्रम की शुरुआत मधुलता ने गोसावनी गीत से की। अर्चना झा ‘अन्नु’ ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ.राजीव रंजन दास, शरद कुमार झा, मनोज कर्ण, सुनील झा, रवीन्द्र चौधरी, दिव्या चौधरी, श्रेया श्रेयसि, शैलेन्द्र झा, रितेश पाठक और कुशाग्र कश्यप ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। संचालन अंजनी चौधरी ने किया।
साधना सुनील झा और ममता ठाकुर ने पाठशाला संचालन के विषय में जानकारी दी। दूर्वाक्षत की संपादिका स्वाति शाकंभरी ने स्मारिका के विभिन्न पहलु से अवगत कराया। निदेशक सविता झा ‘सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।एल.एस।